गंगापार, दिसम्बर 10 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया निवासी मनीष कुमार गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद गुप्ता की एचडीएफसी बैंक जसरा और भारतीय स्टेट बैंक शाखा जसरा में बैंक खाता है। मनीष कुमार का आरोप है कि मंगलवार को उनके दोनों खातों से जालसाजी करके स्केटर्स ऐप के माध्यम से छह लाख पैंतीस हजार उन्चास रुपए निकाल लिए। बाद में उनके मोबाइल पर मैसेज आने के बाद जानकारी हुई तो भाग कर बैंक शाखा पहुंचे लेकिन शाखा प्रबंधक ने सहायता करने में असमर्थता जताई। भुक्तभोगी ने घूरपुर थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...