नोएडा, नवम्बर 29 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-113 थाने की पुलिस ने ऐप के माध्यम से दिल्ली-एनसीआर में गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना और उसके दो साथियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 10 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता का गांजा बरामद हुआ। सरगना का आपराधिक इतिहास है। वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों एसीपी तृतीय ट्विकंल जैन को इनपुट मिला था कि शहर के कई हिस्सों में ऑनलाइन गांजे की आपूर्ति की जा रही है। ऐप के माध्यम से बुकिंग कर कुछ ग्राहक गांजा खरीद रहे हैं। इसके बाद एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल की अगुवाई में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई। गिरोह के सदस्य शनिवार को जब गांजे की तस्करी करने आए थे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। तस्करों की पहचान कन्नौज निवासी योगे...