फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में इस बार परीक्षकों को प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक मोबाइल से यूपी एमएसपी ऐप के माध्यम से अपलोड करना होगा। यह ऐप विद्यालय परिधि के दो सौ मीटर के दायरे में ही काम करेगा। परीक्षा केन्द्र की प्रस्तावित सूची जारी होने के बाद प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारी भी शुरु हो रही है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रस्तावित हैं। यूपी बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष ही इस ऐप को तैयार कर लिया गया था, लेकिन इस बार से इसे लागू किया जा रहा है। ऐप की मदद से परीक्षक प्रत्येक छात्र के अंक परीक्षा के तत्काल बाद ही दर्ज कर सकेंगे। इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और बाद में अंकों में फेरबदल की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। पहले प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान परीक्षक आईबी 234 फार्म पर...