रांची, सितम्बर 13 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से पकड़े गए आतंकवादियों से तीन घंटे तक आमने-सामने पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सिग्नल ऐप पर एक ग्रुप में जुड़े हुए थे, जिसमें कुल 40 लोग सक्रिय थे। पुलिस इन सभी की पहचान और लोकेशन जुटा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इनमें से 18 सदस्य दक्षिण भारत में सक्रिय हैं। पुलिस ने बताया कि पांच आतंकवादियों को विदेश से सीधे निर्देश मिल रहे थे, जबकि ग्रुप के अन्य सदस्य इन पांचों के आदेशानुसार काम करते थे। आतंक फैलाने की जिम्मेदारी तीन लोगों पर थी। अफताब और अबू सुफियान को टारगेट किलिंग के लिए चुना गया था। दोनों को मेवात से हथियार दिए गए थे और मुंबई ले जाने के दौरान निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दबोच लिया गया। पुलिस अब मेवात में सक्रिय अन्य आरोपियों की पहचान कर ...