नई दिल्ली, मई 14 -- Apple ने अमेरिका में 95 मिलियन डॉलर (लगभग 790 करोड़ रुपये) के समझौते पर सहमति जताई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके वॉयस असिस्टेंट सिरी ने यूजर की सहमति के बिना उनकी निजी बातचीत रिकॉर्ड की है। यह कदम 2019 में दायर एक क्लास-एक्शन मुकदमे के जवाब में उठाया गया है, जिसमें ऐप्पल पर क्वालिटी चेक के लिए बाहरी कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ संवेदनशील यूजर ऑडियो को कैप्चर करने और शेयर करने का आरोप लगाया गया था। ऐप्पल एलिजिबल यूजर्स को भुगतान करने के लिए तैयार हो गई है और हर यूजर अधिकतम $100 (करीब 8500 रुपये) तक की राशि क्लेम कर सकते हैं। चलिए बताते हैं एलिजिबिलिटी की क्या शर्त है और कौन क्लेम कर सकता है....ऐप्पल पर लगा था यह आरोप मुकदमे में दावा किया गया कि सिरी कभी-कभी अनजाने में चालू हो जाती है, जिससे ऐसी बातचीत रिकॉर्ड हो जाती है...