नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- Apple ने ChatGPT जैसा ऐप तैयार कर लिया है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से बताया कि ऐप्पल इंक ने अपने वॉयस असिस्टेंट सिरी को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए चैटजीपीटी जैसा आईफोन ऐप बनाया है, जिसके अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी इस ऐप का इस्तेमाल इंटरनल टेस्टिंग के लिए कर रही है।ऐप का नाम Veritas, यह इंटरनल टेस्टिंग टूल यह ऐप, जिसे आंतरिक रूप से वेरिटास (लैटिन में "सत्य" के रूप में जाना जाता है) नाम दिया गया है, ऐप्पल कर्मचारियों को सिरी के नए AI-पावर्ड फीचर्स को ज्यादा बेहतर तरीके से परखने की सुविधा देता है। इसे ईमेल और म्यूजिक समेत पर्सनल डेटा को सर्च करने और फोटो एडिटिंग जैसे इन-ऐप कामों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में केवल इं...