नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Apple ने 27 यूरोपीय देशों में iPhone की बिक्री बंद करने के लिए यूरोपीय संघ को धमकी दी है और कंपनी ने ऐसा डिजिटल मार्केट्स एक्ट (डीएमए) के कारण किया है। दरअसल, ऐप्पल ने यूरोपीय रेगुलेटर्स के साथ अपने टकराव को और बढ़ा दिया है। ऐप्पल ने धमकी दी है कि अगर डिजिटल मार्केट्स एक्ट (डीएमए) को रद्द या उसमें महत्वपूर्ण संशोधन नहीं किया गया, तो वह 27 यूरोपीय देशों में आईफोन बेचना बंद कर देगा। आईफोन निर्माता ने चेतावनी दी है कि बड़ी टेक कंपनियों के बाजार प्रभुत्व को कम करने के लिए बनाए गए इस कानून के कारण यूरोपीय संघ के यूजर्स को फीचर्स मिलने में देरी और सुरक्षा जोखिमों में वृद्धि का सामना करना पड़ रहा है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन निर्माता ने कहा कि उसने यूरोप में कई प्रमुख फीचर्स को पहले ही स्थगित कर दिया है, जिनमें ...