नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Apple का ब्रांड बीट्स अब एक नया स्पीकर लेकर आया है। दरअसल, बीट्स ने जाने-माने फैशन डिजाइनर किको कोस्टाडिनोव के साथ मिलकर बीट्स पिल ब्लूटूथ स्पीकर का एक लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है। इस साझेदारी के तहत, स्पीकर को यूनिक डिजाइन में सजाया गया है, जो प्राचीन थ्रेसियन आर्ट से इंस्पायर्ड है। कंपनी का कहना है कि यह लिमिटेड एडिशन वेरिएंट उन लोगों को पसंद आएगा, जो यूनिक डिजाइन पसंद करते हैं। कंपनी ने फिलहाल इसे वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है। इस स्पीकर में 24 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ हाई रिजॉल्यूशन लॉललेस साउंड मिलेगा। कितनी है कीमत, चलिए जानते हैं...लिमिटेड एडिशन में यूनिक डिजाइन किको कोस्टाडिनोव बीट्स पिल में ज्योमेट्री पैटर्न से इंस्पायर्ड एक कस्टम ग्रिल है, जो कोस्टाडिनोव की बल्गेरियाई विरासत का प्रतीक है। स्पी...