मुजफ्फरपुर, फरवरी 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। भाकपा-माले के बदलो बिहार महाजुटान की तैयारियों की समीक्षा के लिए ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर आएंगी। वह औराई, गायघाट, बोचहां, कटरा व शहर सहित अन्य क्षेत्रों में दर्जनों गांव-पंचायत व वार्ड स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी के लिए जनसभा व बैठकों को संबोधित करेंगी। माले जिला सचिव कृष्णमोहन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि न्यायपूर्ण नये बिहार के निर्माण के लिए दो मार्च को पटना गांधी मैदान में महाजुटान कार्यक्रम होना है। इसको लेकर शहर से गांव तक तैयारी की जा रही है। पार्टी के नेता-कार्यकर्ता मुहल्लों व गांव-टोलों में लगातार बैठक और जनसंपर्क करने में जुटे हैं। स्कीम वर्कर्स रसोईयों, आशाकर्मियों, जीविका दीदियों व महिला समूहों की भी महाजुटा...