देवरिया, अगस्त 6 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन(ऐपवा) ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र नायब तहसीलदार सुशील तिवारी को सौंपा। ऐपवा की तहसील संयोजक पूनम यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं तहसील पहुंच प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही हिंसा पर रोक लगाई जाए और ऐसी घटनाओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाई जाए। करछना प्रयागराज में हुई घटना के दौरान गिरफ्तार दलित, आदिवासी , नौजवानों को बिना शर्त रिहा किया जाए और असल दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इसके अलावा उनका कहना है कि आशा, आंगनबाड़ी, कार्यकर्ताओं और रसोइयों को राज्यकर्मी घोषित किया जाए और उनका बकाया वेतन शीघ्र भुगतान किया जाए। कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के नियमानुसार यौन हिंसा...