बलिया, अगस्त 6 -- बलिया। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एशोसिएशन (ऐपवा) जिला इकाई ने बुधवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित नौ सूत्री मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। ऐपवा सदस्यों के प्रमुख मांगों में महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे हिंसा और बलात्कार की घटनाओं को रोकने, महिला उत्पीड़न की घटनाओं में एफआईआर दर्ज न करने वाले पुलिसकर्मीयों पर कारवाई करने, प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों को मर्जर करने की आदेश को वापस लेने, सभी स्कीम वर्कस आशा, आंगनबाड़ी, रसोइयों को राज्य कर्मी घोषित करने तथा कार्य स्थल पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार यौन हिंसा के खिलाफ शिकायत कमेटी की गठन करने, माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों से महिलाओं का कर्जा माफ करने, महिला स्वयं सहायता समूहों को पुर्नजीवित करने, महंगाई पर रोक लगाने आदि...