पटना, जुलाई 28 -- अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) के तत्वावधान में 'कर्ज मुक्ति महिला सम्मेलन का आयोजन 31 जुलाई को आईएमए हॉल में किया जाएगा। इस सम्मेलन में भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, अर्थशास्त्री व सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज, अर्थशास्त्री कल्पना विल्सन व डॉ. विद्यार्थी विकास और ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी मुख्य वक्ता होंगी। सोमवार को ऐपवा की राज्य सचिव अनिता सिन्हा ने बताया कि इस सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी होगी और कर्ज, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों और महाजनी शोषण के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर बातचीत होगी। इस सम्मेलन में महिलाओं द्वारा सरकार के समक्ष छह प्रमुख मांगे रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...