नई दिल्ली, अगस्त 5 -- यूएस में बिकने वाला ज्यादातर आईफोन मेड इन इंडिया हैं। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सीईओ टिम कुक ने भी इसे कन्फर्म कर दिया है। कुक के अनुसार पिछली तिमाही में यूएस में बिके अधिकतर आईफोन्स भारत में मैन्युफैक्चर हुए थे। 31 जुलाई को ऐपल के क्वॉटर्ली रिजल्ट के बाद ऐनालिस्ट्स से बात करते हुए कुक ने कहा कि भारत अब यूएस मार्केट के लिए आईफोन प्रोडक्शन का हब हो गया है। जबकि, चीन में होने वाली मैन्युफैक्चरिंग का फोकस यूएस के बाहर है। कुक ने ऐनालिस्ट्स से कहा, 'कंट्री ऑफ ओरिजिन के संदर्भ में यह वैसा ही है जिसका मैंने पिछली तिमाही में जिक्र किया था। इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। यानी अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन्स का कंट्री ऑफ ओरिजिन भारत है।' दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स के लिए वियतनाम प्राइमरी मैन्युफैक्चरिंग बेस कुक ने आ...