नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- ऐपल वॉच (Apple Watch) दुनियाभर के लाखों यूजर्स की जिंदगी का खास हिस्सा बन चुकी है। यह वॉच डेली हैबिट के साथ हेल्थ को मॉनिटर करती है, ताकि यूजर अपनी सेहत पर ध्यान दें और फिट रहें। कई सारी खूबियों के बाद भी ऐपल वॉच को कंपनी के एक पूर्व इंजीनियर रे फर्नैंडो ने पहनना छोड़ दिया है। ऐपल वॉच टीम में काम कर चुके रे फर्नांडो ने हाल ही में बताया कि उन्होंने ऐपल वॉच को पहनना क्यों बंद कर दिया, जिसे बनाने में उन्होंने मदद की थी। ऑनलाइन खूब वायरल हुए एक वीडियो में फर्नांडो ने बताया कि उन्होंने करीब एक महीने पहले अपनी ऐपल वॉच उतार दी। फर्नैंडो के अनुसार उनकी ऐपल वॉच खराब नहीं हुई थी, बल्कि उन्होंने इसे इसलिए उतारा क्योंकि वह उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें रखने लगी थी।शुरुआत में वॉच के बिना लगता था अजीब फर्नैंडो ने माना कि शुरुआत में...