नई दिल्ली, जनवरी 27 -- ऐपल (Apple) ने अपने एयरटैग ट्रैकर का नया वर्जन AirTag 2 लॉन्च किया है। इसमें कई हार्डवेयर सुधार किए गए हैं ताकि आइटम ट्रैकिंग को पहले से और बेहतर बनाया जा सके। अपडेटेड एयरटैग में ऐपल की सेकेंड जेनरेशन की अल्ट्रा वाइडबैंड चिप लगी है। यह वही चिप है, जो iPhone 17, Apple Watch Ultra 3 और Apple Watch Series 11 में ऑफर की जा रही है। इस अपग्रेड से Precision Finding की रेंज पहले से 50% बढ़ गई है और यूजर्स को उनके खोए हुए आइटम तक पहुंचने में मदद करने के लिए हैप्टिक, विजुअल और ऑडियो फीडबैक का यूज करती है।इंटरनल स्पीकर अब 50% अधिक तेज नए एयरटैग में अपग्रेडेड ब्लूटूथ चिप भी है, जो कनेक्टिविटी रेंज को और भी बढ़ा देती है। ऐपल ने Apple Watch Series 9 और Ultra 2 या नए मॉडल्स में Precision Finding के लिए सपोर्ट ऐड किया है, जिससे यूज...