नई दिल्ली, जून 20 -- अगर आप नया मैकबुक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो Apple के लेटेस्ट MacBook Air M4 पर Reliance Digital की वेबसाइट पर 19,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। नए लॉन्च हुए मैकबुक मॉडल पर इतनी बड़ी छूट मिलना बहुत कम देखने को मिलता है। यह छूट फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ दी गई है, जिससे इसकी कीमत काफी कम हो गई है। MacBook Air M4 की शुरुआती कीमत भारत में 99,900 रुपये थी, लेकिन Reliance Digital पर यह 90,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी ग्राहकों को पहले से ही 9,000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आपके पास Axis Bank, Kotak Bank या ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड है, तो आप अतिरिक्त 10,000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इस तरह, इसकी इफेक्टिव प्राइस 80,900 रुपये हो जाता है। यह भी पढ़ें- Asus भारत में एकसाथ लाया दो ल...