नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ऐपल ने भारत में नए AppleCare+ प्लान्स को लॉन्च किया है। नए प्लान ऐनुअल और मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं, जो यूजर्स को यह भरोसा देते हैं कि उनका ऐपल डिवाइस प्रोटेक्टेड है। कंपनी iPhone को ऐपल केयर+ प्लान के जरिए साल में दो बार चोरी या खोने की घटनाओं का कवरेज ऑफर कर रही है। इसमें यूजर्स को प्रायोरिटी सपोर्ट, बैटरी रिप्लेसमेंट सर्विस और ऐक्सिडेंटल डैमेज के लिए पहले से मिल रहे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। नए iPhone के साथ एक साल की लिमिटेड वारंटी के जरिए एक साल का हार्डवेयर रिपेयर कवरेज और 90 दिनों तक का फ्री टेक्निकल सपोर्ट भी मिलता है। iPhone के लिए AppleCare+ सब्सक्रिप्शन इस कवरेज को प्लान की खरीद की तारीख से दो साल तक बढ़ाता है, साथ ही ऐक्सीडेंटल डैमेज से भी बचाता है।शुरुआती कीमत बेहद कम कंपनी के अनुसार स्क्रीन या ब...