नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- iPhone Air ने तहलका मचा दिया है। यूजर्स को यह फोन खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि ऐपल का यह सबसे थिन आईफोन शुक्रवार को चीन में लॉन्च होने के बाद कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट (sold out) हो गया। आईफोन एयर की प्री-सेल चीन में सुबह 9 बजे शुरू हो गई थी। यह मॉडल केवल ई-सिम सपोर्ट करता है और चीन में इसे ज्यादातर देशों में लॉन्च होने के एक महीने से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद लॉन्च किया गया है। ऐपल की चीनी वेबसाइट, JD.com और Tmall जैसे लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्री-ऑर्डर रात 8 बजे शुरू हो गए थे और रात 8:05 बजे तक सभी उपलब्ध यूनिट सेल हो चुके थे।फिजिकल ऐपल स्टोर्स पर भी लंबी लाइन बीजिंग, शंघाई और तियानजिन जैसे बड़े शहरों में फिजिकल ऐपल स्टोर्स पर भी लंबी लाइन देखने को मिली। ऑनलाइन ऑर्डर की शिपिंग में पहले ही...