नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- ऐपल ने इंडियन यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। अगर आप iPhone 17 सीरीज के किसी आईफोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको अब पहले वाला बैंक कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ऐपल अपनी नई iPhone 17 सीरीज पर बैंक कैशबैक ऑफर में भारी कटौती कर रहा है। अब ऑफर 6 हजार रुपये से घटाकर सिर्फ 1 हजार रुपये कर दिया गया है। इससे इंडियन बायर्स के लिए ये नए मॉडल और भी महंगे हो गए हैं। यह बदलाव ऐसे समय में आया है जब iPhone 17 का बेस मॉडल ग्लोबल सप्लाई की भारी कमी के कारण ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर या तो काफी हद तक स्टॉक से बाहर है या स्टॉक लिमिटेड है। रिवाइज्ड कैशबैक स्ट्रक्चर 22 नवंबर से लागू रिवाइज्ड कैशबैक स्ट्रक्चर 22 नवंबर से लागू होगा। रिपोर्ट के अनुसार जीरो-कॉस्ट ईएमआई प्लान में भी बदलाव कि...