रुडकी, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में बीएसएम पीजी कॉलेज में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। ऐपण प्रतियोगिता में प्रिया प्रजेश प्रथम रहीं। कार्यक्रम के दौरान प्रो. राजेश पालीवाल, डॉ. दीपक डोभाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण को लेकर हुए आंदोलन पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्र-छात्राओं की पोस्टर प्रतियोगिता, ऐपण प्रतियोगिता, गढ़वाली नृत्य और गढ़वाली गीत आदि प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। ऐपण प्रतियोगिता में प्रिया प्रजेश प्रथम, शिवानी द्वितीय और दीपिका सैनी और रिया ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में दीपिका सैनी प्रथम, हिमानी शर्मा द्वितीय और सुप्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। छात्र रिंकू बिष्ट ने गढ़वाली गीत प्रस्तुत किया और अंशिका चौधरी और सुहानी भट्ट ने मनभावन गढ़वाली...