रुद्रपुर, सितम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में उत्तराखंड की पारंपरिक लोककला ऐपण आर्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो दिवसीय आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने कला प्रतिभा दिखाई। कार्यशाला का संचालन करते हुए प्रख्यात लोक कलाकार निधि बाड़ी ने पहले दिन छात्रों को ऐपण आर्ट के सांस्कृतिक महत्व, पारंपरिक शैली और आधुनिक उपयोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद प्रतिभागियों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उतारा। छात्रों ने बड़ी रुचि और लगन से अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन वर्कशॉप का समापन समारोह हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान निधि बाड़ी ने कहा कि ऐपण कला केवल चित्रांकन नहीं, बल्कि हमारी विरासत से जुड़ाव क...