लखनऊ, अगस्त 3 -- बंथरा इलाके के ऐन गांव में नीम का एक भारी भरकम पेड़ भरभरा कर गिर गया। इससे गांव के शिव कुमार और उनके भाई राम करन के घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों परिवारों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी है। ग्रामीणों का कहना है कि में पेड़ों के गिरने की घटनाएं आम रहती हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग कि वे पुराने और कमजोर पेड़ों की समय-समय पर जांच करें, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...