धनबाद, मई 6 -- झरिया। कुसुंडा क्षेत्र के ऐना आरके आउटसोर्सिंग परियोजना में सोमवार को ओबी लोड हालपैक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही भगदड़ मच गई। संयोग अच्छा था कि आग लगते ही चालक अमिताभ कुमार रवानी किसी तरह से कुदकर अपनी जान बचाई। आग की लपट देख कर्मी सीजफायर व पानी लेकर दौड़े। इसके अलावे जिसके हाथ जो लगा वह उसी से बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। तब तब धू धूकर हालपैक अधिकांश जल चुका था। फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबु पाया। तबतक कैट पिलर पुरी तरह से जल चुकी थी। कर्मियो ने बताया कि यह हालपैक मे ओबी लोडकर ओबी डंप में गिराने के लिए ले जाया जा रहा था। तभी बीच रास्ते में ही अचानक आग लग गई।आग लगते ही चालक अमिताभ कूदकर शोर मचाने लगा। हालपैक मे आग लगने से कंपनी को करोड़ों क...