एटा, जुलाई 23 -- तेज प्रसव पीड़ा होने के बाद ऐनवक्त पर घर से निकली गर्भवती ने मेडिकल कालेज के गेट पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। जानकारी पर आनन-फानन में पहुंचे चिकित्सक, स्टाफ ने जच्चा-बच्चा को वार्ड में भर्ती कराया। दोनों स्वस्थ हैं। बुधवार को करीब एक बजे ब्लॉक सकीट क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी गर्भवती सोनी कुमारी पत्नी शैलेष को लेकर आशा मीरा देवी और परिजन मेडिकल कालेज पहुंचे। मेडिकल कालेज गेट पर ही गर्भवती का प्रसव हो गया। नई बिल्डिंग में पहुंचे सीएमएस डा. एस चंद्रा ने स्त्री एवं प्रसूति विभाग में इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्टाफ ने जच्चा और उसकी बच्ची को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया। महिला के परिजनों से उसकी हालत में बारे में पूरी जानकारी ली गई। बुधवार दोपहर डेढ़ बजे मेडिकल कालेज गेट पर महिला का प्रसव होने की सूचना मिली। तत्काल मौजूद चिक...