फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- अमौली। जिला समेत गैर जनपदों में भी शुमार कस्बे के ऐतिहासिक 154वें मेला महोत्सव का गुरुवार को शुभारंभ हो गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक समेत सभी पदाधिकारियों ने श्रीराम भगवान की पूजा अर्चना के साथ फीता काटा। सर्व प्रथम शोभा यात्रा निकाली गई। कस्बे के व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने जय श्रीराम का जय घोष करते हुए पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। उसके बाद मेला प्रांगण में भीषण महायुद्ध के दौरान भगवान श्रीराम ने लंका पति रावण का वध किया। वहीं मेला में विभिन्न प्रकार के झूले सर्कस समेत सैकड़ों की संख्या में गृह उपयोगी वस्तुओं समेत खिलौने की दुकानें सजी हुई हैं। जहां लोगों ने मेला महोत्सव का आनंद लिया। कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि छह दिवसीय रामलीला में भगवान श्रीराम की अलौकिक लीलाओं का श्रद्धालु रसपान कर र...