बेगुसराय, जुलाई 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नौ जुलाई को अखिल भारतीय आम हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने के लिए केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों का बेगूसराय अनुमंडल स्तरीय संयुक्त ट्रेड यूनियन कन्वेंशन सीटू जिला कार्यालय रणदिवे भवन कपस्या के प्रांगण में किया गया। अध्यक्षता इंटक नेता अशोक कुमार ने की जबकि संचालन सीटू नेता राम विनय सिंह ने किया। कन्वेंशन में सीटू , एटक, ऐक्टू एवं इंटक के अनुमंडल स्तरीय नेतृत्वकारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एटक जिला महासचिव प्रह्लाद सिंह ने चार लेबर कोड को कॉरपोरेट कम्पनियों का राक्षसी हथियार बताया। कहा कि इसके बल पर मजदूर अधिकारों की हत्या करने की तैयारी हो रही है। सीटू बिहार राज्य सचिव सह बेगूसराय जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहा मजदूरों किसानों के वोट से सरकार बनाने वाला शासक वर्ग कुर्सी पर आसीन होते ही कॉरपोरेट...