जमुई, सितम्बर 21 -- झाझा । निज संवाददाता आगामी 23 सितंबर मंगलवार को झाझा विधानसभा एनडीए सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की जद्दोजहद में एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ताओं से ले नेता तक जी-जान से लगे-भिड़े दिख रहे हैं। इसी क्रम में सम्मेलन की पूर्व तैयारियों की समीक्षा एवं इसे सफलतम सम्मेलन बनाने की दिशा में रणनीति बनाने को लेकर घटक दल भाजपा, लोजपा(आर), जदयू, हम एवं रालोसपा के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्षगण, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष,अन्य पदाधिकारियों एवं प्रमुख साथियों की एक बैठक रेलवे-स्टेशन क्लब शनिवार को झाझा में आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास एवं संचालन रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश भारती ने किया। जमुई जिला भाजपा के अध्यक्ष दुर्गा केशरी, लोजपा(आर) के अध्यक्ष जीवन सिंह, हम पार्टी अध्यक्ष दामोदर मांझी, रालोसप...