गोपालगंज, अगस्त 31 -- आगामी चार सितंबर को शहर के सिनेमा रोड स्थित मैरेज हॉल में होगा भव्य आयोजन,जोर-शोर से चल रही है तैयारी आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव-गांव घूमकर समाज के लोगों को निमंत्रण पत्र बांट रहे पूजा समिति के सदस्यगण गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलवार समाज गोपालगंज के द्वारा आगामी चार सितंबर को शहर के सिनेमा रोड स्थित मैरेज हॉल में सहस्त्रबाहु अर्जुन व बलभद्र पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके भव्य आयोजन को लेकर पूजा समिति द्वारा जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव-गांव घूमकर समाज के लोगों को निमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। रविवार को थावे, अरना व जमसड़ सहित हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के बथुआ, सांखे,मिश्री बतरहां, भोरे, विजयीपुर, पगरा, कटेया, सिसवा, मीरगंज व हथुआ प्रखंड के नगर व ग्रामीण इलाकों...