दरभंगा, सितम्बर 20 -- दरभंगा। 20 सितंबर को दरभंगा के लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में होने वाला युवा शंखनाद कार्यक्रम ऐतिहासिक और अद्वितीय होगा। यह बात भाजयुमो स्टडी सेल के प्रदेश सह संयोजक सह युवा मोर्चा के क्षेत्रीय सह प्रभारी कुमार ज्ञानेश ने कही। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत युवाओं का भारत है। सुनहरे भारत की कमान अब देश के युवाओं के हाथ में है। कुमार ज्ञानेश ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह और जोश है। उन्होंने कहा कि आज भारत ही नहीं बल्कि विदेश के युवा भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक पखवाड़े से अधिक समय से भाजपा एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिश्रम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं एवं आम जनता से दोपहर एक बजे कार्यक्रम में पहु...