पटना, मई 21 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मई को प्रस्तावित बिक्रमगंज का दौरा एतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे में बिहार को कई सौगात देने वाले हैं। बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री की होने वाली सभा को लेकर राज्य की जनता में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देश और राज्य में डबल इंजन की सरकार को बनाये रखने के लिए संकल्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...