रामगढ़, मार्च 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। कोलफील्ड मजदूर यूनियन के केंद्रीय कार्य समिति की बैठक रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस में हुई। इसकी अध्यक्षता यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह और संचालन महामंत्री राघवन रघुनंदन ने किया। बैठक में 21 मार्च से एनके एरिया में होने वाले दो दिवसीय केंद्रीय सम्मेलन पर चर्चा हुई। राघवन रघुनंदन ने कहा कि यूनियन का केंद्रीय सम्मेलन कई मायनो में ऐतिहासिक होगा। इसकी सफलता को लेकर पुरजोर तैयारी चल रही है। सभी प्रक्षेत्र में सघन जनसंपर्क और प्रचार प्रसार के माध्यम से सम्मेलन की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सम्मेलन में एचएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू मुख्य रूप से शामिल होंगे। उनके ही हाथों सम्मेलन का उद्घाटन होगा। बैठक में एसएमएस नागेश्वर सिंह, व...