रामगढ़, अगस्त 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी की बैठक शुक्रवार को सौंदा डी पंचायत भवन में हुई। इसमें मुख्य रूप से विधायक रोशनलाल चौधरी, पतरातू मंडल प्रभारी रंजन सिंह फौजी, दिनेश प्रसाद साहू, किशोर महतो, मुखिया उपेंद्र शर्मा, समाजसेवी डब्लू पांडेय उपस्थित थे। बैठक में 13 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकालने का संकल्प लिया गया। विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद का यह तिरंगा यात्रा कई मायनो में ऐतिहासिक होगा। वहीं रंजन सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर वे अपने घरों में ससम्मान तिरंगा लगाएं। साथ ही वे महापुरूष और शहीदों की प्रतिमा के साथ-साथ स्थल की साफ-सफाई कर श्रद्धांजलि देंगे। बताया गया की तिरंगा यात्रा सौंदा डी चौक से आरंभ होकर पतरातू रेलवे गेट होते कटिया चौक के रास्ते पतरातू डैम तक निकलेगा। बैठक में...