बलिया, अप्रैल 9 -- बलिया, संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन को लेकर सोमवार की शाम सुखपुरा में समीक्षा बैठक हुई। इसमें मौजूद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने तैयारियों की समीक्षा किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार हॉफ मैराथन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग मैराथन समिति को मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। चंद्रशेखर मैराथन समिति के संरक्षक और राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि पिताजी कि स्मृति में उनकी जयंती पर देश भर में आयोजन होते हैं। उनमें सबसे महत्वपूर्ण आयोजन यह मैराथन है। कहा कि इस बार के आयोजन में देश की कई बड़ी हस्तियां इसमें शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि 2026 में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के 99 वर...