दरभंगा, सितम्बर 16 -- लहेरियासराय। बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नगर विस क्षेत्र के एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन 16 सितंबर को पोलो मैदान धरना स्थल पर होगा। इसमें बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। वे सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी निषाद, रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार, नीरज सिंह बबलू, रालोमो के माधव आनंद, लोजपा (रा) के शाहनवाज अहमद कैफी व हम के ज्योति मांझी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा एनडीए के सभी घटक दलों के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। जिले के सांसद व विधायक भी उपस्थित रहेंगे। मंत्री श्री सहनी ने कहा कि एनडी...