हरिद्वार, नवम्बर 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने शुक्रवार को कहा कि विधिवत रूप से कुंभ मेले की घोषणा कर दी गई है। सभी अखाड़े सरकार के साथ हैं। कुंभ को लेकर किसी तरह का भेद संतों में नहीं है। उत्तराखंड में ऐतिसाहिक रूप से कुंभ का सफल आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार में मुख्यमंत्री के साथ ही बैठक में अखाड़ों के आपसी मतभेद समाप्त हो गया है। अब सभी अखाड़े कुंभ मेले की भव्य तैयारी करेंगे। तय तिथियों पर अमृत स्नान करेंगे। कुंभ की तरह हरिद्वार में धर्मध्वजा स्थापित की जाएगी, अखाड़ों की छावनियां लगेंगी और पेशवाइयां भी निकाली जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...