मधुबनी, मई 21 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। ऐतिहासिक सौराठ सभा गाछी के प्रांगण में मंगलवार को सौराठ विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 28 मई से शुभारंभ हो रहे सौराठ सभा की तैयारी को लेकर थी। इस सभावास के दौरान अधिक से अधिक मिथिलांचल भर के मैथिल कैसे जमा होंगे इसपर विस्तार से चर्चा हुई। यह सभावास 6 जून तक चलेगा। हर दिन विविध तरह के कार्यक्रम होंगे। कृष्णकांत झा गुड्डू ने कहा कि 28 मई को दिन 11 बजे सुबह से अखंड रामायण के पाठ से श्रीगणेश किया जाएगा। संध्या 4 बजे विधिवत उदघाटन होगा। अध्यक्ष कृष्ण कांत झा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा यहां सौराठ महोत्सव कराने की घोषणा की गई है। मगर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अगर सरकार की मंशा साफ़ है तो तो सभावास के शुभारंभ ...