अररिया, अगस्त 10 -- विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना के बाद सुबह चार बजे खोल दिया गया था कपाट 24 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कंट्रोल रूम की स्थापना, मेडिकल टीम व विजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी भी दिखे मुस्तैद कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सावन पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक सुन्दरनाथ धाम सुंदरी में शनिवार को पूजा, अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालु दर्शन, पूजन व जलाभिषेक को लेकर शुक्रवार की रात्रि से ही मंदिर परिसर में जूटने लगे थे। सुबह होते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई। महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए बने अलग अलग बैरिकेटिंग में पूरब, उत्तर, पश्चिम महाड़ में कतारबद्ध होकर गर्भगृह पहुंचे। यहां पर देवों के देव महादेव के शिवलिंग पर जल, गंगा जल, फूल, बेलपत्र, दूध, भांग, गंजा ...