नवादा, दिसम्बर 3 -- नवादा/मेसकौर, हिसं/निसं। आस्था, संस्कृति और किसानों की समृद्धि का प्रतीक नवादा का सुप्रसिद्ध सीतामढ़ी मेला इस वर्ष और भी भव्यता के साथ आयोजित होने जा रहा है। मेसकौर प्रखंड स्थित माता सीता की निर्वासन स्थली और लव-कुश की जन्मभूमि माने जाने वाले इस ऐतिहासिक स्थल पर, मार्गशीर्ष यानी अगहन पूर्णिमा के पावन अवसर पर 04 दिसम्बर को मेले का विधिवत उद्घाटन होगा। मेले को लेकर सीतामढ़ी और आसपास के क्षेत्रों में अभी से ही उत्सव का माहौल बन गया है। दूर-दराज में रहने वाले परिजन और रिश्तेदार मेला देखने के लिए आसपास के घरों में जुटने लगे हैं, जिससे ग्रामीण अंचल में रौनक कई गुना बढ़ गई है। यह जन-सैलाब ही इस मेले की लोकप्रियता और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है। इस बार मेले के आयोजन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जिला प्रशासन की देखरेख...