मुंगेर, जून 3 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिले के लोगों के लिये अच्छी खबर है। अब जल्द ही सीताकुंड के दिन बहुरेंगे। पर्यटन विभाग की ओर से जल्द ही ऐतिहासिक सीताकुंड एक एक नया लुक दिया जायेगा। विभाग ने सीताकुंड के विकास के लिये नया मॉडल तैयार किया है। सोमवार को पर्यटन विभाग की ओर से आए संयुक्त इंफ्रा कंसल्टेंट की सर्वे टीम के संजीत कुमार एवं उसके सहयोगी ने विधायक प्रणव कुमार के साथ सीताकुंड का भ्रमण कर जानकारी हासिल की। टीम यहां की ऊंचाई, लंबाई और कार्य क्षेत्र का विस्तृत सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण टीम के साथ सीताकुंड विकास समिति एवं मुंगेर विधायक प्रणव यादव उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहल केवल इस धार्मिक स्थल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करेगी, बल्कि क्षेत्रीय आस्था, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को भी नई ऊंचाइ...