मधुबनी, मई 29 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। ऐतिहासिक सभागाछी में दो दिवसीय सौराठ महोत्सव का आयोजन होगा। सभागाछी में आगामी 5 एवं 6 जून को दो दिवसीय सौराठ महोत्सव धूमधाम से मनेगा। इसकी तैयारी तेज कर दी गई है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को सौराठ महोत्सव 2025 के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ऐतिहासिक सौराठ सभागाछी में आगामी 5 एवं 6 जून को दो दिवसीय सौराठ महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 5 जून की संध्या में महोत्सव का उद्घाटन समारोह किया जाएगा। उद्घाटन के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें नामी गिरामी कलाकारों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा मिथिला की लोककला, नृत्य, गीत आदि भी प्रस्तुत किए...