संभल, मई 31 -- संभल की ऐतिहासिक विरासत अब नई रौशनी में चमकने को तैयार है। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण विश्नोई के नेतृत्व में शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और विकास की नई योजना पर काम शुरू हो गया है। शुक्रवार को दोनों अधिकारियों ने शहर के प्राचीन धरोहर स्थलों चक्की का पाट, अर्कमोचन कूप, और अटल बाल उद्यान का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इससे पूर्व डीएम व एसपी ने संभल कोतवाली परिसर में आमजन और पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित प्याऊ का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल न केवल सुविधा का प्रतीक है, बल्कि शहर के नागरिकों के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता का भी प्रमाण है। इसके बाद वह चक्की का पाट का निरीक्षण करने पहुंचे। बता दें कि विगत वर्ष ब...