मऊ, अक्टूबर 17 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्वांचल में मुहम्मदाबाद गोहना की ऐतिहासिक माता लक्ष्मी पूजा पर लगने वाले भव्य मेले को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगभग 400 पुलिस, पीएसी एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवान जगह-जगह तैनात रहेंगे। इसके अलावा भी प्रशासन मेले में कंट्रोल रूम व जगह-जगह वॉच टावर तथा ड्रोन कैमरे की निगरानी में मेले को संपन्न कराने की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई है। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में कुल 181 पंडालों में माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, काली माता, दुर्गा एवं विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। इस ऐतिहासिक मेले में मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के मुख्य मार्गो, चौराहों और बाजार में स्थापित पंडाल की सुरक्षा...