एटा, सितम्बर 15 -- एटा। रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने जीटी रोड स्थित संगठन कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया। जिसमें विजय दशमी पर्व पर शस्त्र पूजन और कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान बबलू ने कहा कि इस बार विजयदशमी कार्यक्रम 04 अक्टूबर दिन शनिवार को जीटी रोड स्थित एटा क्लब में धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, राजस्थान में विधायक रविंद्र सिंह भाटी उपस्थित होंगे। इंटरनेशनल लायंस क्लब डायरेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान व उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह उपस्थित रहेंगे। संगठन महामंत्री सुधीर चौहान ने कहा कि इस बार विजयदशमी ...