रामपुर, फरवरी 25 -- बिलासपुर। ऐतिहासिक शिव मंदिर पर मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो जाने से हड़कंप मच गया। विवाद की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए तथा मंदिर परिसर पर पुलिस की तैनाती की गई है। उत्तराखंड बार्डर सटे स्थानीय तहसील के गांव बिड़वा नगंला में ऐतिहासिक मोटा महादेव के नाम से एक धार्मिक स्थल मौजूद है। इस मंदिर पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों को लाइनों में खड़े रहना पड़ता है। इसी बीच महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर इस मंदिर पर मेले आदि का आयोजन किया जा रहा है। मेले को लेकर धार्मिक स्थल पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से मारपीट तक शुरू हो गई। दो पक्षों में झगड़े की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह और रूद्र-बिलास चौकी प्रभारी अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दो...