बागेश्वर, अक्टूबर 10 -- ब्रिटीश्कालीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जेएस माजिला राजकीय इंटर कॉलेज का ऐतिहासिक भवन बदहाल हो रहा है। इसके संरक्षण के लिए क्षेत्र के लोगों ने हुंकार भरी है। कुमाउं विश्वविद्यालय के पहले कुलपति डॉ. डीडी पंत ने भी इसी विद्यालय से शिक्षा ली है। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर समस्या के समाधान की मांग की है। क्षेत्र के लोग शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इसके बाद सभा की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह विद्यालय 1940 के दशक का है। तब बागेश्वर जिला अल्मोड़ा का हिस्सा था। इस विद्यालय से शिक्षा लेकर लोग ऊंचे पदों पर पहुंचे हैं। योजना आयोग के सलाहकार पद पर रहे त्रिलोक सिंह पपोला ने भी यहीं से शिक्षा ली। आज स्कूल का ऐतिहासिक भवन बदहाल हो गया है और खंडहर होने की स्थि...