मथुरा, अक्टूबर 2 -- प्रमुख मेलों में शुमार श्री राम-भरत मिलाप मेला शहर में सोमवार को होगा। श्री रामलीला संस्थान द्वारा इस ऐतिहासिक मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेला शाम छह बजे से शुरू हो जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने शहर को तीन सेक्टरों में बांटा है। जिसमें कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शहर के थाना रोड स्थित गयालाल स्मृति भवन से खडाऊं लिए श्री भरत शत्रुघ्न सीधे भरत मिलाप चौक पर पहुंच श्रीरामजी एवं लक्ष्मण के आने का इंताजर करेंगे। उधर भगवान श्री राम, जानकी एवं भाई लक्ष्मण के साथ पुष्पक विमान पर सवार होकर भरत मिलाप चौक पहुंचेंगे। प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने जानकारी देते हुये बताया कि भरत मिलाप मेले में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर को तीन सेक्टरों में विभाजित किया है। मेले के दौरान भारी...