मुरादाबाद, फरवरी 17 -- भाजपा पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार ने ऐसा ऐतिहासिक बजट जनता के बीच प्रस्तुति किया कि विपक्षी दल कुछ बोल नहीं पा रहे। उम्मीद से ज्यादा बेहतर बजट ने विपक्षी दलों की जुबान पर ताला लगा दिया। महाकुम्भ महाकुंभ को लेकर हादसों और अव्यवस्थाओं पर उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन इतिहास बन गया योगी सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। सिसौदिया सोमवार को बजट संगोष्ठी में पहुंचे। आयकर स्लैब में इतनी राहत होगी किसी ने कल्पना नहीं की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वक्त में दस वर्षों में केवल 50 हजार की छूट दी थी। इस बार विपक्ष के नेता ही दस लाख की छूट की मांग कर रहे थे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बजट प्रस्तुत किया तो बारह लाख के ऐलान से सभी देखते रह गए। मिडिल क्लास के लिए बजट को ...