मुंगेर, सितम्बर 27 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य की महिलाओं के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल करते हुए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को स्वरोजगार प्रारंभ करने के लिए प्रथम किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में उपलब्ध कराई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे महिलाओं की आत्मनिर्भरता और समाज की आर्थिक प्रगति की दिशा में बड़ा कदम बताया, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, योजना का लक्ष्य प्रत्येक परिवार से एक महिला को स्वरोजगार से जोड़ना है, जिससे पूरा परिवार लाभान्वित होगा। इस मौके पर मुंगेर के प्रेक्षागृह के स...