नवादा, दिसम्बर 9 -- नवादा/मेसकौर, हिसं/निप्र। नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड स्थित ऐतिहासिक और धार्मिक सीतामढ़ी मेला महोत्सव अपनी सात दिवसीय यात्रा के महत्वपूर्ण चरण में पहुंच चुका है। माता जानकी की निर्वासन स्थली और लोक आस्था के केंद्र के रूप में विख्यात इस मेले की रौनक पांचवे दिन यानी सोमवार को भी न केवल बरकरार रही, बल्कि पूर्व के दिनों से भी अधिक खासी भीड़ उमड़ पड़ी है। इस साल राजकीय मेले का दर्जा मिलने के बाद यह महोत्सव नवादा की लोक संस्कृति और लोक आस्था का एक अद्भुत उदाहरण पेश कर रहा है। सोमवार की सुबह होते ही माता जानकी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दराज से आए भक्तजन पूर्ण श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना और दर्शन का दौर जारी रखे हुए हैं। खासकर महिला श्रद्धालुओं की भारी संख्या इस पवित्र स्थल की धार्मिक महत्ता को और बढ़ा रही ह...