रांची, जुलाई 12 -- रांची, हिंदुस्तान ब्यूरो। झारखंड के ऐतिहासिक पलामू किले (नए एवं पुराने दोनों)को राज्य सरकार पुरातात्विक धरोहर के रूप में संरक्षित और जीर्णोद्धार करेगी। इसी तरह बेतला के समीप 300 एकड़ जमीन में टाइगर सफारी योजना निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। यह निर्णय वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर की उपस्थिति में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार के आवासीय कार्यालय में शनिवार को हुई बैठक में लिया गया है। पर्यटन मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि बैठक में पलामू किले के जीर्णोद्धार, झारखंड ईको टूरिज्म ऑथोरिटी की क्रियान्वयन प्रक्रिया, पलामू टाइगर रिजर्व में जू सफारी की स्थापना सहित विभिन्न विषयों पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने बताया है कि दोनों योजनाओं को वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।...